Vice President Corona Positive: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित, रिपोर्ट पॉजिटिव लेकिन लक्षण नहीं

उप राष्ट्रपति नायडू घर में ही सेल्फ आइसोलेशन रहेंगे, पत्नी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

Updated: Sep 30, 2020, 02:25 PM IST

Photo Courtesy: RSTV
Photo Courtesy: RSTV

नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी उपराष्ट्रपति के सचिवालय के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी गई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद उनमें उन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। लिहाजा वे घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। उपराष्ट्रपति की पत्नी ऊषा नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

 उपराष्ट्रपति के सचिवालय की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि आज यानी 29 सितंबर की सुबह उनका रूटीन कोरोना टेस्ट किया गया, तो टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ट्वीट में बताया गया है कि उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य बेहतर है और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।

 

 

उप राष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने हाल ही में हुए संसद के सत्र में हिस्सा लिया था। संसद सत्र के दौरान हुए टेस्ट में 25 से ज्यादा सांसद कोरोनो पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सत्र 1 अक्टूबर तक चलाने की जगह 23 सितंबर को ही खत्म कर दिया गया था।