WhatsApp: नए फीचर से बदल जाएगा वॉट्सएप चैट व्यू 

WhatsApp New Feature: हर चैट के लिए अलग वॉलपेपर यूज कर पाएँगे, वॉट्सएप में चैट हिस्ट्री हो सकेगी सिंक

Updated: Aug 31, 2020, 10:09 PM IST

Photo Courtesy: Daily Express
Photo Courtesy: Daily Express

नई दिल्ली। वॉट्सएप में जल्द ही एक नया फीचर जुड़ने वाला है, जिससे यूजर्स का चैट व्यू पूरी तरह से परिवर्तित हो जाएगा। खबरों की मानें तो जल्द ही वॉट्सएप में एक नया फीचर आने वाला है जिससे आप चैट के वॉलपेपर बदल पाएंगे।

मसलन, आप हर चैट का वॉलपेपर अलग अलग रख पाएंगे। इससे पहले ऐप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पूरे ऐप के चैट में एक ही वॉलपेपर इस्तेमाल कर पाते थे। लेकिन नए फीचर के जुड़ने से आप हर इंडिविजुअल चैट के लिए अलग अलग वॉलपेपर सेट कर पाएंगे। रेखांकित करने योग्य बात यह है कि यह फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप दोनों चैट के लिए काम करेगा। 

खबरों की मानें, तो यह फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है। इस फीचर पर वॉट्सएप के बीटा वर्ज़न 2.20.90.21 में काम शुरू किया गया है। वॉट्सएप की जानकारी देने वाले WABetainfo ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि यूजर्स को लाइट और डार्क दोनों ही मोड के लिए अलग अलग वॉलपेपर उपलब्ध कराए जाएंगे। 

और क्या क्या बदलाव होने वाले हैं

इसके साथ ही यूजर्स फोन की किसी भी तस्वीर को व्हाट्सएप की चैट में वॉलपेपर के तौर इस्तेमाल कर पाएंगे।इसके अलावा जल्द ही वॉट्सएप में चैट हिस्ट्री सिंक हो सकेगी। मसलन, अगर कोई यूजर एक फोन से दूसरे फोन पर शिफ्ट करना चाहता है, तो उसे बिना अपनी चैट हिस्ट्री गंवाए दूसरे फोन पर शिफ्ट करने की सुविधा होगी।