गुलों में रंग भरे, बाद-ए-नौ-बहार चले
प्रकृति को सजाने और चार चाँद लगानेवाले मौसम बसंत, यानी ऋतुओं के राजा की मनोहारी छटा
5. जीवन को रंगता और पुष्ट करता सूरजमुखी
यह फूल सूरज की परिक्रमा करता है। जी हां जिधर से सूरज की रोशनी आती है, इसका मुख उधर का हो जाता है, इसलिए इस फूल को सूरजमुखी कहा जाता है। मगर सूरजमुखी, फूल कम तिहलन ज्यादा है। देखने में इसकी खूबसूरती किसी फूल से कम नहीं मगर यह फूल इससे निकाले जानेवाले तेल की वजह से ज्यादा जाना जाता है।