Gulabo Sitabo से Digital हुआ शुक्रवार  

OTT पर ‘गुलाबो सिताबो’ की रिलीज के बाद डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगा 10 बॉलीवुड फिल्मों का प्रीमियर

Publish: Jun 19, 2020, 02:33 AM IST

courtesy: Wall Street journal
courtesy: Wall Street journal

कोरोना लाकडाउन के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्रीज को नुकसान हुआ है। सिनेमाघर बंद होने की वजह से कई बड़े निर्माताओं की फिल्में रिलीज नहीं हो पाई हैं। लेकिन जब से OTT पर गुलाबो सिताबो रिलीज हुई और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद भी उसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसे देखते हुई बड़े बैनर अपनी फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर रहे हैं। दो बड़े स्टार्स की दो बड़ी फ़िल्में, अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ और अजय देवगन की ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होने की चर्चा शुरु हो गई है।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन औऱ आयुष्मान खुराना स्टारर मूवी ‘गुलाबो सिताबो’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसके बाद से शुक्रवार डिजिटल हो गया है और अब शुक्रवार को सिनेमा घरों में नहीं OTT पर रिलीज होंगी। आपको बता दें कि ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म में अक्षय एक ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर रहे हैं। ये तमिल फिल्म मुनि 2: कंचना का रीमेक है। हॉरर थ्रिलर को राघव लॉरेंस ने लिखा और डायरेक्ट किया है और ये राघव के हिंदी डायरेक्शन की पहली फिल्म है।

वहीं इसी लिस्ट में ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी शामिल है जिसमें अजय देवगन IAF स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक का रोल निभा रहे हैं। कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई है, जब कार्णिक भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे । अजय के साथ संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही, शरद केलकर फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। 

महेश भट्ट अपनी फिल्म सड़क का सिक्वल लेकर आ रहे हैं, इस फिल्म को दर्शक थिएटर की बजाय डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। ‘सड़क’ के सीक्वल ‘सड़क 2’ में संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, और पूजा भट्ट लीड रोल में हैं। फिल्म जुलाई रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना के कारण अब इसके डिज्नी + हॉटस्टार पर जल्द रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है।

वहीं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की दो फिल्में ऑनलाइन रिलीज हो रही है। ‘गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। वहीं दूसरी फिल्म ‘रूही अफज़ाना’ जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। वहीं लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दिल बेचारा’ भी अब जल्द ही रिलीज होगी। वहीं अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ 23 अक्टूबर, 2020 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार थी, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अब इसे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला कर लिया गया है। 

वहीं कुणाल खेमू की फिल्म लूटकेस औऱ कृति सेनन की फिल्म ‘मिमी’ और फारुक कबीर के डायरेक्शन में बनी फिल्म खुदा हाफिज का प्रीमियर भी डिज्नी+हॉटस्टार पर होगा। फिलहाल, कोरोना के कारण मल्टीप्लेक्स, थियटर्स की हालत खराब है, तो वहीं इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म की चांदी हो गई है। लोग अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के जरिए मनोरंजन कर रहे हैं। जनता के इसी इंट्रेस्ट को देखते हुए फिल्म मेकर्स भी इन पर अपना दाव खेल रहे हैं।