छिंदवाड़ा दौरे के दौरान सातवें आसमान पर दिखा CM चौहान का पारा, मंच से दो अफसरों को किया सस्पेंड

इन दिनों मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगभग सभी कार्यक्रमों में मंच से अधिकारियों को सस्पेंड कर रहे हैं, इसी क्रम में उन्होंने छिंदवाड़ा में भी दो अधिकारियों को निपटाया है।

Updated: Dec 09, 2022, 12:08 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुस्सा इन दिनों सातवें आसमान पर रहता है। वे लगभग हर कार्यक्रम में इतने चिढ़े हुए होते हैं कि मंच से अधिकारियों को सस्पेंड कर देते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को छिंदवाड़ा दौरे के दौरान भी उन्होंने मंच से दो अफसरों को हटा दिया है।

बिछुआ में आयोजित सभा में सीएम शिवराज ने जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि, 'भांजो अब मामा बोलेगा। पिछले दिनों मैं आया था और मुझे CMHO की शिकायत मिली थी। हमने उन्हें तत्काल पद से हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन वे फिर छिंदवाड़ा CMHO के पद पर पदस्थ हो गए। इसलिए अब मैं एक बार फिर से सीएमएचओ डॉ जीएस चौरसिया को सस्पेंड कर रहा हूं।'

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने दी सपनों को उड़ान, उज्जैन की तीन बेटियों को कराया चॉपर राइड, 10 दिन पहले किया था वादा

सीएम ने इस दौरान मंच से ही बिछुआ सीएमओ चंद्रकिशोर भावरे को भी निलंबित कर दिया। सीएम ने कहा कि बिछुआ के सीएमओ को भी मैं सस्पेंड करता हूं। ऐसे लोग जो काम नहीं करेंगे, उनको सरकारी सेवा में रहने का अधिकार नहीं।' बताया जा रहा है कि बिछुआ सीएमओ के बारे में उन्हें शिकायत मिली थी कि वो ऑफिस नहीं आ रहे हैं।

सीएम चौहान ने इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने बिना नाम लिए कहा कि, 'एक वो थे जो बीच में सवा साल के लिए आए थे। वो यही कहते रहते थे कि पैसा ही नहीं है, पैसे नहीं है। मामा ने खजाना खाली कर दिया। अरे वो मामा नहीं, जैसे औरंगजेब हो गया। सब लूटकर ले गया। जनता के कल्याण के लिए हमारे खजाने में पैसे की कोई कमी नहीं है।'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, 'मैं छिंदवाड़ा आता हूं, तो लोगों को तकलीफ होती है। घोषणा वीर कहते हैं। अरे भाई वीर ही घोषणा करते हैं। मैने जो घोषणा की, उसे पूरा भी किया। आज जो लोकार्पण किए, वे घोषणा ही तो थीं, जो पूरी हुई। मेरी सरकार भोपाल से नही गांव की चौपाल से चलेगी। जब लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की थी, जिन्हें गोद में खिलाया था वे अब कॉलेज जा रही हैं।'