भोपाल सेंट्रल जेल के सामने तालाब में मिला युवक का शव, तीन दिन पहले ही पुलिस ने भेजा था जेल

परिजन ने बताया कि 27 जून को उसे गोविंदपुरा पुलिस ने जेल भेजा था। इसके बाद सीधे उसकी मौत की सूचना मिली। हमें हत्या का संदेह है।

Updated: Jul 01, 2024, 06:22 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सेंट्रल जेल के सामने तालाब में एक युवक का शव बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को युवक का शव मिला और देर शाम उसकी शिनाख्त हुई। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले पुलिस उसे जेल लेकर गई थी और सीधे अब मौत की सूचना मिल रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रमोद चौधरी पिता प्रदीप चौधरी (29) निवासी अन्ना नगर गोविंदपुरा सब्जी का कारोबार करते थे। गुरुवार को उनका पत्नी से विवाद हुआ था। इसकी शिकायत पत्नी ने थाना गोविंदपुरा में की थी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। धारा 151 के तहत कार्रवाई कर अगले दिन जेल भेज दिया। 29 जून को उनकी रिहाई जेल रिकार्ड के अनुसार हो चुकी थी। 

पुलिस के मुताबिक 30 जून रविवार को जेल के सामने तालाब में उनकी लाश मिली। गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया। तब उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। रविवार की रात को बॉडी की शिनाख्त की जा सकी। पुलिस शुरुआती तौर पर इसे सुसाइड का मामला बता रही है।

मृतक के परिजनों के अनुसार प्रमोद को गोविंदपुरा पुलिस ने जेल भेजा था। आपसी विवाद के बाद पत्नी ने उनकी शिकायत थाने में की थी। परिवार में किसी ने उसकी जमानत नहीं ली थी। उसकी जमानत किसने ली इसकी जानकारी हमें नहीं है। कब रिहाई हुई, इसकी जानकारी भी हमें नहीं है। रविवार की रात को गोविंदपुरा पुलिस ने ही हमें मौत की सूचना दी है। हमें संदेह है कि उसके साथ किसी ने कुछ गलत किया है। उसकी हत्या की गई है।