खनन माफियाओं के सामने सत्ता असहाय हो गई है, मतगणना से पहले उमा भारती ने CM शिवराज पर साधा निशाना

उमा भारती ने पार्टी नेताओं का नाम लिए बगैर कहा कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद मेरी घेराबंदी हो गई थी। ताकि मैं और बड़े पद पर न चली जाऊं, इसके लिए घेराबंदी की गई।

Updated: Nov 30, 2023, 03:53 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने में तीन दिन शेष है। मतगणना से पहले खनन माफियाओं को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती ने अपनी ही पार्टी की सरकार को निशाने पर लिया है। उमा भारती ने सीएम शिवराज का नाम लिए बगैर कहा कि खनन माफियाओं के सामने सत्ता असहाय हो गई है।

उमा भारती ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, 'आखिर ये कैसे हुआ की सरकार के मुखिया के जिले में खनन माफियाओं का आतंक पनपता रहा? क्या हमारी सरकार खनन और शराब माफियाओं के आगे बेसहारा हो गई है। सरकार आने के बाद खनन के बारे में पहले मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से बात होगी फिर भी नहीं हुआ तो फिर खुले तौर पर विरोध करूंगी।'

यह भी पढ़ें: पर्याप्त स्कूल होने के बावजूद क्यों खोला जा रहा सीएम राइज स्कूल, हाईकोर्ट ने MP सरकार को भेजा नोटिस

उमा भारती ने कहा कि शासन, प्रशासन, सत्ता सब दीन हो गए हैं। अब मुझे लट्ठ लेकर खड़ा होना पड़ेगा।
खनन माफिया के खिलाफ मैं लट्ठ लेकर उतरुंगी। मैं ब्यौहारी से इस अभियान की शुरुआत करूंगी। अवैध खनन रोकने के लिए यह अभियान रहेगा। मेरी पार्टी की सरकार बनेगी, या सरकार किसी की भी रहे लेकिन मेरा अभियान शुरू होगा। खनन माफिया, शराब माफिया, पॉवर माफिया के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई के लिए अदम्य साहस चाहिए और यह सब मोदीजी कर सकते हैं।'

उमा भारती के मुताबिक उन्हें एक IAS ने बताया है कि शराब, खनन के पैसे से ही पूरे देश में राजनीतिक दलों की पार्टियां होती हैं। उमा भारती ने अपने साथ हुए षड्यंत्रों को लेकर कहा कि, 'मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद मेरी घेराबंदी की गई थी। मैं और बड़े पद पर न चली जाऊं, इसके लिए घेराबंदी की गई। भारतीय जनता पार्टी के लिए अटलजी और आडवाणी जी के बाद अगर किसी को झोंका गया तो वह मैं हूं। मेरी पोजीशन और योगदान में मेल होना चाहिए। पोजीशन में रहकर योगदान नहीं दे पाई तो मेरी पोजीशन को कोई मतलब नहीं है।'