कांग्रेस पार्षद आए तो उसे हत्यारा समझूंगा, बीजेपी मंत्री के बिगड़े बोल, वोटर्स को भी धमकाया

पोहरी विधानसभा के बैराड़ में BJP के पार्षद पद के लिए प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, कांग्रेस के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी

Updated: Jul 08, 2022, 08:13 AM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं को धमकाने की लगातार खबरें आ रही है। शिवपुरी जिले के पोहरी से भी एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बीजेपी मंत्री मतदाताओं को धमकाते हुए दिखे। इतना ही नहीं मंत्री ने यह भी कहा कि यदि कांग्रेस का पार्षद जीत गया तो इसे हत्यारा समझूंगा।

मामला पोहरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बैराड़ का है। यहां बीजेपी पार्षद उम्मीदवार के कार्यालय का उद्घाटन करने PWD राज्यमंत्री और पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ राठखेड़ा पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय लोगों के समक्ष वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा से महिला प्रत्याशी सेवा तुलाराम यादव के कार्यालय का उद्घाटन किया। 

यह भी पढ़ें: रतलाम: आभासी दुनिया में सांप्रदायिक विवाद, गूगल मैप पर बदला मंदिर का नाम, मुस्लिम युवक गिरफ्तार

इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'अगर कांग्रेस इतनी अच्छी पार्टी होती तो मैं इस्तीफा देकर भाजपा में नहीं आता, इसलिए भाजपा को विजयी बनाए, क्योंकि भाजपा ही विकास कर सकती है। यदि कांग्रेस पार्टी का कोई पार्षद विजयी हुआ तो वह अपने वार्ड में किच्च (पत्थर का छोटा सा टुकड़ा) भी नहीं लगा सकता।
कान खोल कर सुन लो जो वार्ड हारेगी वहां जब तक मैं रहूंगा किच्च तक नहीं रखी होगी। अगर कोई माई का लाल किच्च भी रखवा दे तो मुझे सुरेश मत कहना।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'कांग्रेस से चुना हुआ पार्षद मेरे पास आता है तो मैं उसे अपने पास ऐसे बेठाउंगा जैसे किसी हत्यारे को बैठाया जाता है। सभी कार्यकर्ता तन-मन से मेहनत में जुट जाइए और पूरी लगन के साथ भाजपा को विजयी बनाने में कार्यरत होकर सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर बैराड़ में भी भाजपा की सरकार बनाएं। यदि बैराड़ में भाजपा विजय होती है तो पोहरी विधानसभा में भी भाजपा की विजय का होना निश्चित है इसलिए सभी कार्यकर्ता व्यक्ति विशेष को न देखते हुए मात्र पार्टी के लिए कार्य करें और बैराड़ में भाजपा को विजयी बनाएं।'