Covid-19 in MP : BJP MLA पॉज़िटिव निकले तो जांच के लिए पहुंचे साथी MLA

राज्‍यसभा चुनाव में वोट देने के बाद कोरोना पॉजिटिव निकले BJP MLA ओमप्रकाश सकलेचा

Publish: Jun 20, 2020, 11:40 PM IST

मध्यप्रदेश में मालवा के जावद क्षेत्र से बीजेपी के वरिष्‍ठ विधायक ओमप्रकाश सकलेचा और उनकी पत्‍नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्‍होंने कल टेस्‍ट करवाया था। इस खबर के आते हीं मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है क्‍योंकि विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने शुक्रवार को बीजेपी विधायकों के साथ विधानसभा में जाकर राज्यसभा चुनाव में वोट दिया था। वोटिंग के दौरान वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत अन्य मंत्रियों व विधायकों के संपर्क में आए थे।

विधायक ओमप्रकाश सकलेचा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार सुबह भाजपा विधायकों ने जेपी अस्‍पताल पहुंच कर अपना कोरोना टेस्‍ट करवाया। इनमें विधायक देवीलाल धाकड़, यशपाल सिंह सिसौदिया, दिलीप सिंह मकवाना शामिल हैं जो जावद विधायक सकलेचा के संपर्क में आए थे। फिलहाल तीनों में ही कोरोना का कोई लक्षण नहीं है।

मध्यप्रदेश की जावद विधानसभा सीट से विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री समेत अन्य बीजेपी विधायकों की कोरोना जांच हो और उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने की मांग तेज हो गई है।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. आनंद राय ने ट्वीट कर कहा, 'जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा पॉजिटिव। कल उनके साथ राज्यसभा चुनाव में वोट डालने वाले सभी विधायक भाजपा कार्यकर्ता अपने को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर कोविड-19 टेस्ट करवाएं।