MP में रविवार को कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, 6 मरीजों की मौत

कैलाश विजयवर्गीय के अलावा विधायक जनार्दन मिश्र भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं, वहीं सिंधिया समर्थक मुन्नालाल गोयल की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

Updated: Jan 24, 2022, 04:56 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार जारी है। रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई।

 रविवार को राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के कारण 5 मौतें दर्ज की गईं। इंदौर में चार जबकि भोपाल में एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई। वहीं जबलपुर में भी एक व्यक्ति ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। लगातार हो रही मौतों ने हड़कंप मचा दिया है। भोपाल और इंदौर कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं।

रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के कुल 10,585 मरीज सामने आए। जिसमें सबसे अधिक मामले इंदौर में दर्ज किए गए। वर्तमान समय में प्रदेश भर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 69,893 है।

 बीते दिन इंदौर में कोरोना के 2665 मामले दर्ज किए गए।जबकि भोपाल में भी 2128 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं ग्वालियर में 459 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। 

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने  कहा कि शुरुआती लक्षण होने के बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई थी। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को भी कोरोना जांच कराने का अनुरोध किया है।

वहीं विधायक जनार्दन मिश्र की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। सिंधिया समर्थक मुन्ना लाल गोयल की कोरोना से संक्रमित होने की खबर है।