बीजेपी ने मध्य प्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया, बीना में शिवराज सरकार पर बरसे कमलनाथ

शिवराज सिंह चौहान ने बीना को जिला बनाने की तीन बार घोषणा की, परंतु अब तक उनकी घोषणा का कोई अता पता नहीं है। वे तो घोषणा मशीन हैं और साथ ही झूठ बोलने की मशीन हैं: कमलनाथ

Updated: Apr 20, 2023, 01:24 PM IST

बीना। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर सागर जिले के बीना पहुंचे। पूर्व सीएम ने यहां प्रेस को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मध्य प्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया है।

बीना में प्रेस को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा, 'पिछले 18 वर्षों में बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर सबके सामने है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश को अंदर से खोखला कर दिया है। खोखली अर्थव्यवस्था, खोखली शिक्षा व्यवस्था, खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था, खोखली रोजगार व्यवस्था। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के भविष्य को खोखला कर के रख दिया है। आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है।'

यह भी पढ़ें: मानहानि केस में राहुल गांधी को राहत नहीं, कन्विक्शन रद्द करने की अपील खारिज

कमलनाथ ने किसानों का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'हाल ही में ओलावृष्टि हुई थी। सीएम शिवराज ने एक हफ्ते के भीतर मुआवजे की बात की थी। लेकिन अब तक किसानों को एक पैसा नहीं मिला। कोरोना काल में 88 करोड़ रुपए का अस्पताल बनाया गया। मैं पूछना चाहता हूं कि 88 करोड़ के अस्पताल में कितने लोगों का इलाज हुआ? आखिर यह अस्पताल गया कहां?'

उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा आप पूर्व कांग्रेस नेता अरुणोदय चौबे से एक बार पूछें कि उन्हें घर क्यों बैठना पड़ रहा है? किस प्रकार से उन पर दबाव बनाया गया। किस प्रकार से केस लादे गए। यह सिर्फ अरुणोदय चौबे की बात नहीं है। छोटे से बड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर किस प्रकार से राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है।

पूर्व सीएम ने कहा, 'शिवराज सिंह चौहान ने बीना को जिला बनाने की तीन बार घोषणा की है परंतु अब तक उनकी घोषणा का कोई अता पता नहीं है। वे तो घोषणा मशीन हैं और साथ ही झूठ बोलने की मशीन भी हैं। मैं घोषणाओं की राजनीति में विश्वास नहीं करता। यदि कांग्रेस की सरकार बनती है और यहां के लोग चाहेंगे तो बीना अवश्य जिला बनेगा।'

पीसीसी चीफ ने किसान कर्जमाफी को लेकर कहा कि अकेले सागर जिले में ही हमने अपनी सरकार के दौरान लगभग 90 हजार किसानों का कर्जा माफ किया था। मेरे पास नाम, गांव का नाम, फोन नंबर सहित सभी किसानों की सूची है। निवेश को लेकर उन्होंने कहा कि, 'जब निवेशकों को पता चलता है कि मध्य प्रदेश में सत्ता पक्ष के नेता कितने कलाकार हैं कितने भ्रष्टाचारी हैं कितने झूठ बोलते हैं तो उनका भरोसा मध्य प्रदेश पर से हटता है।'

उन्होंने चुनावी रणनीति को लेकर कहा कि, 'मध्य प्रदेश कांग्रेस के हमारे संगठन में काफी हद तक मजबूती आई है और मजबूती की ओर हम अग्रसर हैं। बूथ मैनेजमेंट पर हमें और फोकस करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है "सबसे भारी बूथ प्रभारी"। हम अपने बूथ मजबूत करने की दिशा में  कार्य कर रहे हैं।'