देश में कोरोना के 1024 मामले , अब तक 28 की मौत

भारत में सोमवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1024 तक पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुछ 151 मामलों की पुष्टि हुई है।

Publish: Mar 30, 2020, 11:19 PM IST

corona awareness in india
corona awareness in india

नई दिल्‍ली।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,भारत में सोमवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1024 तक पहुंच गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया. पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुछ 151 मामलों की पुष्टि हुई है. अब तक देश भर में संक्रमण से ठीक हुए 95 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. मंत्रालय ने मौत के छह नए मामले दर्ज किए. दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है.

इस तरह, कोरोना वायरस संक्रमण से देशभर में अब तक महाराष्ट्र में छह, गुजरात में चार, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो और दिल्ली में भी दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संक्रमित की जान गई. इसके मुताबिक, देश में 48 विदेशियों समेत कुल 1024 कोरोना वायरस संक्रमित हैं.