Coronvirus India : रूस को पीछे छोड़ तीसरे नंबर पर भारत

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में इस समय 6,97,413 कोरोना मरीज जबकि रूस में 681,251 संक्रमित केस

Publish: Jul 06, 2020, 09:08 PM IST

Coronavirus संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर का देश हो गया है। दुनिया भर में COVID-19 के अब भारत से ज्‍यादा केस केवल अमेरिका और ब्राजील में हैं। रविवार को आए नए 24,248 पॉजिटिव केस के बाद चौथे नंबर पर रहा भारत रूस से आगे निकल गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 24 हजार 248 नए केस आए जबकि 425 लोगों की मौत हुई है। इस समय 6,97,413 कोरोना मरीज हैं जबकि रूस में अब तक 681,251 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। वहीं ब्राजील में 15,78,376 मामले हैं और सबसे ज्यादा अमेरिका में 29,54,999 केस हैं।

 

देश में अब तक कुल 4,24,433 मरीज स्वस्थ हुए हैं जबकि 19,693 लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य 2,53,287 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। महाराष्‍ट्र में संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक हो गई है। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंचे तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या 1,11,151 हो गई है।