हैदराबाद में ऑटो चालक, श्रमिकों व सफाई कर्मियों से मिले राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को लेकर की बात
Telangana Assembly Election 2023: तेलंगाना में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज राहुल गांधी का जुदा अंदाज नजर आया। पहले उन्होंने ऑटो चालकों और डिलीवरी ब्वाॅयज से उनका हालचाल जाना इसके बाद उन्होंने बातचीत भी की।

हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के प्रचार आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने पूरा दमखम लगा दिया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को सबसे पहले हैदराबाद के जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में महमूद पैराडाइज फंक्शन हॉल में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों, डिलीवरी वालों और स्वच्छता कर्मचारियों से बातचीत की।
राहुल गांधी के साथ राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी थे, जो जुबली हिल्स से पार्टी के उम्मीदवार हैं। बातचीत के दौरान एक ऑटो ड्राइवर ने राहुल गांधी को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हम दूसरे शहर से ऑटो लाकर किराये से चलाते हैं, इसमें डीजल और किराया देने के बाद हमारे पास पैसे नहीं बचते। हमारा गुजारा बहुत मुश्किल से हो रहा है। KCR सरकार ने हमें मदद देने की बात की थी, लेकिन कुछ नहीं किया। राहुल गांधी ने तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनने के बाद ऑटो चालकों को हर साल 12 हजार रुपये देने और 50 फीसदी चालान माफ करने की गारंटी दी है।
हम दूसरे शहर से ऑटो लाकर किराये से चलाते हैं, इसमें डीजल और किराया देने के बाद हमारे पास पैसे नहीं बचते।
— Congress (@INCIndia) November 28, 2023
हमारा गुजारा बहुत मुश्किल से हो रहा है। KCR सरकार ने हमें मदद देने की बात की थी, लेकिन कुछ नहीं किया।
: ऑटो ड्राइवर ने @RahulGandhi जी से अपनी समस्या बताई
Telangana pic.twitter.com/h0XRojLT4x
इस दौरान फुड डिलीवरी ब्वाॅय करने वाले फिरोज खान ने राहुल गांधी से बात करते हुए बताया कि ईंधन की बढ़ी कीमतों से उनका मार्जिन लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने बताया कि 2017 में उन्हें 5 किलोमीटर के लिए 40 रुपये का मुनाफा होता था वहीं अब मुनाफा घटकर 20 रुपए हो गया है। फिरोज ने बताया कि हमें कंपनी की ओर से बीमा और पीएफ जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। फिरोज खान ने बताया कि हम सभी को खाना खिलाते हैं लेकिन खुद शाम को 4-5 बजे खाना खाते हैं।
'हम सबको खाना खिलाते हैं, लेकिन खुद 4-5 बजे खाना खाता हैं।'
— Congress (@INCIndia) November 28, 2023
- फिरोज खान जी
जब खाना डिलीवर करने वाले फिरोज ने @RahulGandhi जी से बताई अपनी समस्या.
Telangana pic.twitter.com/0hrTkDV6pX
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस दौरान सफाई कर्मचारियों से भी बात की। एक सफाई कर्मचारी ने बात करते हुए राहुल गांधी ने पूछा कि आप कितने बजे उठते हो? तो महिला सफाई कर्मचारी ने बताया कि हम सुबह 3 बजे उठते हैं। उसके बाद ऑटो से हम अपने काम की जगह आते हैं। इसके बाद सुबह 8 बजे चाय पीते हैं और करीब 12 बजे हमारा सुपरवाइजर हमारा थंब लेता है। महिला ने बताया कि 12 घंटे तक काम करते हैं साफ-सफाई करते समय कई बार तबीयत भी बिगड़ जाती है। लेकिन सरकार ने आज तक हमें स्थायी रुप से नियुक्त नहीं किया। इसपर राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री उनके साथ बैठक करेंगे और उनके कल्याण के लिए उपाय करेंगे।
'हम सुबह 03:30 बजे उठते हैं और काम करने के लिए 6 किमी. दूर जाते हैं।'
— Congress (@INCIndia) November 28, 2023
12 घंटे काम करते हैं, साफ़-सफाई के काम में कई बार तबीयत भी बिगड़ जाती है लेकिन आज तक हमें परमानेंट नहीं किया गया।
तेलंगाना में @RahulGandhi जी से बातचीत के दौरान एक महिला सफाईकर्मी ने अपनी समस्या बताई।… pic.twitter.com/OzBQz33yzP
राहुल गांधी ने गिग वर्कर्स से बात करते हुए कहा कि हमनें राजस्थान में गिग वर्कर्स की एक कैटेगरी बनाई है। उसमें जैसे ही कोई ऑर्डर आता है, उसका कुछ पैसा कंपनी की ओर से उनकी सोशल सिक्योरिटी जैसे पेंशन, बीमा आदि में चला जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि उसी तरह तेलंगाना में जब हमारी आएगी तो हम राजस्थान की तर्ज पर यहां एक कैटेगरी बनाएंगे और आपकी समस्या का हल निकालेंगे।
"Mujhe kabhi auto se Hyderabad dikhao" -@RahulGandhi Ji
— Congress (@INCIndia) November 28, 2023
Fulfilling his wish, a cheerful auto driver takes him on a captivating tour of the city!
Let's drive Telangana to progress. pic.twitter.com/JSTo4Jd2o9
बातचीत के दौरान इन लोगों ने राहुल गांधी से पीएफ, बीमा समेत कर्मचारियों को मिलने वाली दूसरी सुविधाओं की मांग की। डिलिवरी ब्वॉय ने कि अभी उन्हें हैदराबद में 5 रुपए प्रति किलोमीटर दिया जाता है, जिसे बढ़ाकर 8- 10 किलोमीटर करने की मांग की। जिसे राहुल गांधी ने सरकार बनने पर पूरा करने का वचन दिया। राहुल गांधी ने एक ऑटो ड्राइवर से हैदराबाद शहर घूमने की इच्छा जताई। इसके बाद वह ऑटो पर बैठकर हैदराबाद घूमते नजर आए।