तीन जिलों मेें क्वारैंटाइन पीरियड के बाद मिले पॉजिटिव

Publish: Apr 19, 2020, 08:06 AM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के उन तीन जिलों में कोरोना वायरस के मामले मिले हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। ये तीन जिले पटना, नाडिया और पानीपत हैं।14 दिनों की अवधि को क्वारैंटाइन पीरियड कहा जाता है और इस अवधि के बाद कोरोना पॉजिटिव आना चिंता का कारण हो सकता है। 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि 23 राज्यों में 54 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इनके अलावा पुडुचेरी के माहे और कर्नाटक के कोडागू जिले में पिछले 28 दिनों में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
इन तथ्यों को सामने रखते हुए संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा, "यह दिखाता है कि जिला स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम आ रहे हैं. यदि हम इसी तरह काम करते रहें तो दूसरे जिलों में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे।"
वहीं देश में कोरोना वायरस मामलों की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 14,378 मामले हैं, जिसमें से 1,992 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और 480 लोग मारे जा चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस की मृत्यु दर की जानकारी देते हुए संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि यह लगभग 3.3 प्रतिशत है।