सत्र में अनुपस्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष पर CM का निशाना, कमलनाथ बोले- मुझे झूठ सुनने की आदत नहीं

विधानसभा सत्र के दौरान सोमवार को सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ विधानसभा छोड़कर छिंदवाड़ा क्यों चले गए, इसपर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा है सदन में झूठे ऐलान सुनने की मुझे आदत नहीं है

Updated: Mar 14, 2022, 12:06 PM IST

Photo Courtesy: India.com
Photo Courtesy: India.com

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सीएम शिवराज ने विधानसभा में कमलनाथ की गैरमौजूदगी का सवाल उठाया वहीं कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे झूठ सुनने की आदत नहीं है।

दरअसल, सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए सीएम शिवराज का नाम पुकारा गया तो वे मुख्य मुद्दे से इतर बातचीत करते रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'बीते दिनों कमलनाथ से जब मेरी मुलाकात हुई थी तो वे बोल रहे थे उत्तरप्रदेश, गोवा और उत्तराखंड में बहुत बिजी हूं। लेकिन अब तो उनके लिए कुछ बचा ही नहीं फिर वे छिंदवाड़ा में क्या कर रहे हैं? यही आ जाते। एमपी में पहली बार हो रहा है जब राज्यपाल के अभिभाषण पर मुख्यमंत्री बोल रहे हैं और नेता प्रतिपक्ष गायब हैं।

यह भी पढ़ें: TKF देखने के लिए MP में पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी, व्यापमं पर बनी वेबसिरिज के लिए भी उठी छुट्टी की मांग

सीएम शिवराज ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन पर व्यंग करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी भी सबक सीखने को तैयार नहीं है। उत्तरप्रदेश में भाई बहन मिलकर 2 सीट लाए और 379 जगह जमानत जब्त हुई। इस पर तरुण भनोट ने तत्काल आपत्ति लेते हुए कहा कि जो सदन में नहीं है उनकी बात न करें।

उधर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ ने सीएम के इस बयान पर पलटवार किया है। कमलनाथ ने चुनावों में हार को लेकर कहा कि इस विषय में चिंतन शिविर होगा जिसमें सब अपनी बात रखेंगे व सबकी बात सुनी जाएगी। सदन से अनुपस्थिति को लेकर कमलनाथ ने कहा की विधानसभा में बैठकर झूठे ऐलान सुनना मेरी आदत नहीं है। सीएम शिवराज ने कई बड़े बड़े ऐलान किए हैं। जब क्रियान्वयन हो तब बात करेंगे। 

यह भी पढ़ें: शराब दुकान पर पत्थरबाजी कर घिरीं उमा भारती, जयवर्धन बोले- बुआ ने एक पत्थर से दो शिकार किए

इसके अलावा उमा भारती द्वारा शराब दुकान में तोड़फोड़ करने पर कमलनाथ  ने कहा कि उमा जी के अपने विचार हैं। वे अपने विचारों के हिसाब से कर रही हैं। बता दें कि कमलनाथ दो दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सोमवार को रोजगार मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं से कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ काम करने की सलाह दी। इस अवसर पर अनेक स्टार्टअप के फाउंडर एवं विषय विशेषज्ञ मौजूद थे। मेले में जिले के अनेक युवाओं को रोजगार संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। उन्हें साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के टिप्स भी बताए गए।