असफल हुए तो चिंता मत करना, बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले सीएम शिवराज ने की छात्रों से अपील

अब से थोड़ी ही देर में जारी होने वाला है एमपी बोर्ड रिजल्ट, सीएम शिवराज ने छात्रों से कहा- 'रुक जाना नहीं योजना' अभी भी चालू है। आप तैयारी के बाद इसी साल फिर से परीक्षा दे पाओगे

Updated: Apr 29, 2022, 06:34 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार अब से कुछ ही देर में खत्म होने जा रहा है। स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार दोपहर एक बजे रिजल्ट जारी करेंगे। रिजल्ट आने से ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों को ढांढस बढ़ाते हुए कहा है कि अगर असफल हुए तो निराश मत होना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'मेरे प्रिय भांजे-भांजियों, आज 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने वाले है, जो सफल होंगे उनको बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अगर असफल हुए तो चिंता मत करना। COVID19 की परिस्थितियों के बावजूद भी, आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है।'

सीएम चौहान ने आगे कहा कि, 'मेरे प्यारे बच्चों, कई बार सफलता और असफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है। यदि असफल होना तो चिंता मत करना, निराश मत होना, 'रुक जाना नहीं योजना' अभी भी चालू है। आप तैयारी के बाद इसी साल फिर से परीक्षा दे पाओगे, आपका साल भी खराब नहीं होगा।'

यह भी पढ़ें: क्रेडिट लेने की होड़ में भिड़े भाजपाई, कटनी रेलवे स्टेशन पर जमकर हुआ जूतम पैजार, वीडियो वायरल

उन्होंने कहा कि, 'प्रिय बेटे-बेटियों, सफलता और असफलता में समान भाव रखना। अगर सफलता नहीं भी मिली, तो फिर से प्रयास करना। मैं फिर एक बार कह रहा हूं, बधाइयां व शुभकामनाएं, लेकिन असफल होने की चिंता भी नहीं करना है। निराश नहीं होना है। फिर आगे की सफलता के लिए और भी मेहनत करना है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं!'

कैसे देखें रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने के बाद एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर छात्रों का मार्कशीट आ जाएगा। छात्रों को अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी। इसके अलावा एमपी बोर्ड के मोबाइल के ऐप पर भी रिजल्ट प्राप्त किया जा सकेगा। इसके लिए छात्रों को गूगल प्ले स्टोर से MPBSE का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद ऐप पर जाकर Know your result पर क्लिक करना होगा और अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।