UP चुनाव में जनता को मूल मुद्दों को भटकाने के लिए हिजाब का मुद्दा उठवाया गया: प्रज्ञा ठाकुर

हिजाब विवाद पर साध्वी प्रज्ञा का बड़ा दावा, बोली- यूपी चुनाव से पहले जनता को मूल मुद्दों से भटकाने के लिए हिजाब का मामला उठवाया गया था

Updated: Mar 15, 2022, 10:18 AM IST

Photo Courtesy: TOI
Photo Courtesy: TOI

भोपाल। कर्नाटक हिजाब विवाद पर उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है की ये पूरा विवाद उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर उठवाया गया था। जनता को मूल मुद्दों से भटकाने के लिए हिजाब का मुद्दा उठवाया गया।

कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि, 'विवाद करने वालों को तो विवाद करना है। कहीं न कहीं जो यूपी का चुनाव चल रहा था उस समय यह विशेष तौर पर मुद्दा उठवाया गया है। समाज में एक विघटन पैदा करना, किसी भी तरह चुनाव में बाधा हो और चुनाव में विशेष मुद्दा उठाकर जनता को मूल मुद्दों से भटकाया जाए ये विषय था।'

प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा कि, 'कर्नाटक हाईकोर्ट का फैसला सभी को मान्य होना चाहिए। हाईकोर्ट में जो तीन जजों की बेंच थी उसमें एक उस पंत से भी संबंधित थे। जजों ने कुरान की एक प्रति भी मंगवाई थी। लेकिन उसमें पाया गया कि हिजाब आवश्यक नहीं है। यह धर्म का मुद्दा नहीं है। हिजाब मर्यादा में आता होगा। स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में यह नहीं होना चाहिए।'

बता दें कि मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने हिजाब बैन के खिलाफ दायर सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। हाईकोर्ट ने हिजाब पर पाबंदी बरकरार रखने का निर्णय लिया है। उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि हिजाब पहनना अनिवार्य धार्मिक प्रथा नहीं है। हाईकोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने अपने फैसले में कहा कि यूनिफॉर्म पहनने से विद्यार्थी इनकार नहीं कर सकते।