इंदौर में टीआई की मौत, ड्यूटी के दौरान हुआ था संक्रमण

कोरोना संक्रमण में देश के अव्‍वल शहरों में शामिल इंदौर में एक थाना प्रभारी की संक्रमण से मौत हो गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी थाने के प्रभारी थे। ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण होने पर उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Publish: Apr 19, 2020, 10:34 PM IST

TI devendra chandravanshi
TI devendra chandravanshi

कोरोना संक्रमण में देश के अव्‍वल शहरों में शामिल इंदौर में एक थाना प्रभारी की संक्रमण से मौत हो गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी जूनी थाने के प्रभारी थे। ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमण होने पर उन्हें अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शनिवार रात चंद्रवंशी ने दम तोड़ दिया। उनके साथ तैनात रहा एएसआई भी संक्रमित है। बताया जाता है कि चंद्रवंशी की दो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

कोरोना के साथ ही उन्हें निमोनिया का संक्रमण बहुत ज्यादा हो गया था। हालत गंभीर होने पर वे 15 दिन से वेंटिलेटर पर थे। 2007 में एसआई बने चंद्रवंशी शाजापुर जिले के रहने वाले थे। उनकी मौत से पुलिस महकमे में शोक है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा है कि अपनी जान की परवाह ना करते हुए दिन रात अपनी ड्यूटी निभाई, देश को आप पर गर्व है..।

 

 

इंदौर में 70 वर्षीय महिला की निजी अस्पताल में मौत हुई है। देर रात टीआई की मौत के साथ शहर में मृतकों का आंकड़ा 49 पहुंच गया। इसी बीच, प्रशासन ने पूरे शहर की स्क्रीनिंग कराने का फैसला किया है। इसके लिए 1600 टीमें बनेंगी जो अगले सात दिन में शहर के 5 लाख घरों में लोगों की सेहत की जानकारी जुटाएगी। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने बताया कि इसमें से 1 लाख घरों में (ज्यादातर कंटेनमेंट एरिया) करीब 7 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। 525 टीमें संक्रमित इलाकों में सर्वे कर बीमारी के लक्षण वाले मरीजों की पहचान कर रही है। इस दौरान करीब 650 में से 40 के सैंपल लिए हैं। अब दायरा बढ़ाने के लिए 230 अतिरिक्त टीमें बना दी हैं। रविवार से कुल 640 टीमों ने काम शुरू किया। इसके अलावा 500 और टीमें बढ़ा रहे हैं। दो-तीन दिन में लगभग 1200 से 1600 टीमें घर-घर पहुंचेंगी।