BJP उपाध्यक्ष का नफरती पोस्ट, पंचर बनाने वालों को बताया जिहादी, हाईवे जिहाद का लेकर आए कॉन्सेप्ट

मध्य प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष पंकज जोशी ने फेसबुक पर अल्पसंख्यकों को टारगेट करते हुए किया विवादित पोस्ट, कांग्रेस बोली- बीजेपी के लोग फूंक मारकर हवा भरते हैं क्या

Updated: Oct 28, 2021, 12:44 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के पहले ध्रुवीकरण जोरों पर है। इसी बीच बीजेपी के एक नेता ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ खूब जहर उगला है। बीजेपी नेता ने पंचर बनाने वालों को जिहादी करार देते हुए हाईवे जिहाद का कॉन्सेप्ट दिया है। बीजेपी नेता ने अपने नफरती पोस्ट में लिखा है कि अधिकांश हिंदुओं के वाहन दुर्घटनाग्रस्त इसलिए होते हैं क्योंकि पंचर बनाने वाला जानबूझकर ज्यादा हवा भर देता है।

समाज में वैमनस्य को बढ़ावा देने वाला यह पोस्ट मध्य प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष पंकज जोशी ने लिखा है। जोशी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह एक षड्यंत्र है जिसे कोई समझ नहीं पाता। उन्होंने लिखा है कि यह कैसे हो सकता है कि परिवार से भरी-पूरी गाड़ी पलटी खा जाती है और पूरा परिवार मौत के नींद सो जाता है। 100 में 95 मरने वाले हिंदू होते हैं। कोई दर्शन करने जा रहा था, कोई दुल्हन लेने जा रहा था। एक पल में खुशी का माहौल गम में बदल जाता है।' 

यह भी पढ़ें: तीन हफ़्ते बाद आर्यन खान को मिली ज़मानत, कल हो सकते हैं जेल से रिहा

पंकज जोशी ने सड़क दुर्घटनाओं का कारण यह दिया है कि वाहन में हवा भरने वाला ज़्यादा हवा भर देता है। इसीलिए गाड़ी टर्निंग पर फिसलकर पलट जाती है। जोशी के मुताबिक कई बार टायर ब्लास्ट हो जाता है और वाहन दुर्घटना की चपेट में आ जाती है। उन्होंने कहा है कि यह एक षड्यंत्र है। बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके बल्कि ये भी कहा दिया कि हर कुछ किलोमीटर में इनके दुकान होते है, क्योंकि वे पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि जिहाद पूरी करने के लिए पंचर का दुकान खोलते हैं। उन्होंने लोगों को सावधान रहने की हिदायत देते हुए कहा है कि जिहाद हर मोड़ पर है। 

बीजेपी नेता के इस नफरत भरे पोस्ट की कांग्रेस ने तीखी आलोचना की है। मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन विवेक त्रिपाठी ने पूछा है कि क्या बीजेपी के लोग फूंक मारकर वाहनों में हवा भरते हैं। त्रिपाठी ने कहा है कि पंकज जोशी जैसे बीजेपी के लोग सामाजिक सौहार्द को बिगाड़कर दंगे भड़काने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि पंकज जोशी के इस पोस्ट पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। त्रिपाठी के मुताबिक समाज में ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सब्यासाची के नए मंगलसूत्र एड से मचा बवाल, सोशल मीडिया पर बोले लोग मंगलसूत्र का एड है या लॉन्जरी का

मामले पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा है कि, 'भारत की 80% जनसंख्या हिंदू है। BJP महंगाई बढ़ाकर 80% हिंदुओं को लूट रही है। काले कृषि कानून लाकर 80% हिंदुओं की जमीन छीनना चाहती है। 80% हिंदू युवाओं को बेरोजगार रखना चाहती है। 80% हिंदू महिलाओं पर अत्याचार होते रहने देना चाहती है। वास्तव में BJP हिंदू विरोधी है। यदि ऐसा नहीं होता किसान धरने पर नहीं होते, महंगाई नहीं बढ़ती, युवा बेरोजगार नहीं होते और महिलाओं पर अत्याचार न होता। मोटी बुद्धि के बीजेपी नेता पंचर वाला बोल-बोलकर चाय वाले की पोल खोल रहे हैं।'