MP Election 2023: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो वायरल, करोड़ों रुपए के लेनदेन की कर रहे हैं बात
चुनाव से ठीक पहले कृषि मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा में हड़कंप, कांग्रेस ने ED, CBI और इनकम टैक्स विभाग से की मामले की जांच की मांग
ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर का एक सनसनीखेज वीडियो लीक हुआ है। इस वीडियो में वे किसी व्यक्ति से करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात कर रहे हैं। चुनाव से ठीक पहले कृषि मंत्री तोमर के बेटे का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है। वहीं, कांग्रेस ने केंद्रीय जांच एजेंसियों ED, CBI और इनकम टैक्स विभाग से मामले की जांच की मांग की है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि, 'प्रिय ED, CBI, Income Tax यह वीडियो वायरल हो रहा है। कृप्या इसकी सत्यता की जाँच करें। इसमें भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के चिरंजीवी देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपये के लेनदेन की बातचीत करते प्रतीत हो रहे हैं। चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की बात हो रही है या गोरे धन कि कृपया जाँच कर स्पष्ट करें।'
प्रिय ED, CBI, Income Tax यह वीडियो वायरल हो रहा है। कृपया इसकी सत्यता की जाँच करें। इसमें भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के चिरंजीवी श्री देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपये के लेनदेन की बातचीत करते प्रतीत हो रहे हैं।
— Piyush Babele||पीयूष बबेले (@BabelePiyush) November 5, 2023
चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की… pic.twitter.com/wR21DmruiH
वीडियो में देवेंद्र तोमर वीडियो कॉल पर किसी व्यक्ति से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें वह शख्स 100 करोड़, 18 करोड़ और 21 करोड़ के लेनदेन की बात कह रहा है। देवेंद्र तोमर उसे कहते हैं कि मैं अकाउंट बताऊंगा की किस खाते में पैसे डालने हैं। इस दौरान बैंक और आरबीआई के अधिकारियों का भी जिक्र होता है। प्रथम दृष्टया विडियो हवाला कारोबार के नेक्सस से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, यह जांच का विषय है। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते।