MP News: शहडोल में तेज रफ्तार पिकअप ने बस को मार टक्कर, 20 से अधिक लोग घायल
शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसही में एक बड़ा बस हादसा हो गया। यहां पिकअप ने बस को तेज टक्कर मार दी।
शहडोल। शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसही में एक बड़ा बस हादसा हो गया। यहां पिकअप ने बस को तेज टक्कर मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 20 से 25 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
और पढ़ें: MP News: धार में बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज में अचानक लगी आग, अब तक नही पाया गया काबू
जानकारी के मुताबिक यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के हिरवार की है। वही बस ब्योहारी से मानपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान बसही ग्राम के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद वहां चीख पुकार शुरू हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल ही घायल लोगों को बस से बाहर निकला और इसकी जानकारी ब्योहारी पुलिस थाना में दी। घायलों की मदद कर उन्हे नजदीकी ब्योहारी शासकीय अस्पताल में पहुंचाया। इन घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है। वही पुलिस भी अस्पताल पहुंची और लोगों से बात कर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर हादसे की जांच में जुट गई। हालाकि ड्राइवर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।