Singrauli : रेत माफिया ने किया खनिज अमले पर हमला

Crime in MP : इंस्पेक्टर समेत तीन घायल, आरोपी मौके से फरार

Publish: Jul 07, 2020, 02:40 AM IST

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में अवैध रेत पकड़ने गए खनिज विभाग की टीम पर रेत माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में खनिज विभाग का इंस्पेक्टर सहित एक सैनिक और एक ड्राइवर घायल हो गया। खनिज इंस्पेक्टर कपिल मुनि शुक्ला के सिर पर गंभीर चोट आई है। उन्‍हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। खनिज विभाग की टीम पर हमले के बाद आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

हमले की जानकारी मिलते ही बरगवां थाना पुलिस और खनिज विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। बरगवां थाना पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।

मध्य प्रदेश में इनदिनों रेत माफिया बेखौफ हो गया है। पिछले 29 जून को देवास जिले में रेत माफिया ने एसडीओपी के गाड़ी पर हमला किया था। जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। रेत माफिया ने एसडीओपी ब्रजेश सिंह कुशवाह की गाड़ी पर थाने से 100 मीटर दूरी पर हमला किया था। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।