Guru Purnima 2020 : रणदीप हुडा ने अपने गुरू को किया याद
Randeep Hooda ने नसीरुद्दीन शाह के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट, सोशल मीडिया पर बयां किए जज्बात

गुरू पूर्णिमा पर लोग अपने अपने तरीके से अपने गुरूओं को याद कर रहे हैं। सरबजीत फेम एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी सोशल मीडिया एकाउंट्स पर जानेमाने एक्टर नसीरुद्दीन शाह के लिए एक खास पोस्ट लिखकर अपनी पहली फिल्म की यादें साझा की हैं, उन्होंने इंटाग्राम और ट्विटर पर अपनी पहली फिल्म मानसून वेडिंग की तस्वीर भी शेयर की है।
Enroute the premier of my 1st movie #MonsoonWedding #Venice then costar #NaseeruddinShah Saab..not knowing then what a profound, lasting impact he was to have on me as an actor..like he has had on countless others over decades..for the love of it #GuruPurnima ????????pic:@parvindabas pic.twitter.com/guZ6lqyN3y
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) July 5, 2020
रणदीप ने लिखा है कि उनकी पहली फिल्म मॉनसून वेडिंग के प्रीमियर की तस्वीर है। वो दोनों वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जा रहे थे। उन्होंने लिखा है कि उस वक्त नहीं मालूम था कि नसीरुद्दीन साब एक ऐक्टर के तौर पर मुझे इस कदर प्रभावित कर जाएंगे जैसे उन्होंने अपना प्रभाव अनगिनत लोगों पर छोड़ा है।
रणदीप हुडा ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 'मैंने उन्हें कई वर्कशॉप्स में फॉलो किया जिन्हें वह वर्षों तक फ्री में कंडक्ट कराते रहे और अब भी एनएसडी, एफटीआईआई और दूसरी जगहों पर जारी है। गुरु पूर्णिमा पर तहे दिल से शुक्रिया।
रणदीप फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में सलमान खान के साथ नजर आएंगे। जिसके डायरेक्टर हैं प्रभुदेवा वहीं उनके साथ दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ भी सिल्वर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।