सोसायटी और पंचायतों के माध्यम से भी होगी खाद की बिक्री, कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिया आश्वासन

कमल पटेल ने कहा कि सरकार ने गेहूं की नमी मात्रा को भी 12 से 14 फीसदी करने का फैसला किया है

Updated: Mar 30, 2023, 09:29 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में अब खाद की बिक्री पंचायत और सोसायटी के द्वारा भी होगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस संबंध में आश्वासन दिया है। कमल पटेल ने कहा कि इस बार यूरिया और डीएपी किसानों को बुआई से ही पहले दिए जाने का प्रबंध किया गया है। 

कमल पटेल ने कहा कि ऐसा प्रबंधन किया गया है कि किसानों को समय से पहले ही डीएपी और यूरिया मिल सके। इससे कोई सिस्टम पर सवाल खड़ा नहीं कर पाएगा। इसके साथ ही कमल पटेल ने गेहूं की फसल में नमी की मात्रा बढ़ाए जाने का भी ज़िक्र किया। 

कमल पटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने गेहूं में नमी की मात्रा को 12 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया है। और किसानों को यह आश्वासन दिया है कि अनाज के खराब होने की स्थिति में भी समर्थन मूल्य पर उनसे अनाज खरीदा जाएगा।

कमल पटेल ने कहा कि कुछ जगहों पर ऐसी खबरें आई थी अनाज में नमी के कारण खरीद रोक दी गई है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खरीद के लिए ज़रूरी नमी की मात्रा की बढ़ाने का फैसला किया।