यूक्रेन में फॉक्स न्यूज़ के दो पत्रकारों की निर्मम हत्या, अब तक कम से कम पांच पत्रकार गंवा चुके जान

युद्धग्रस्त यूक्रेन में रिपोर्टिंग कर रहे 55 वर्षीय फोटो जर्नलिस्ट पियरे ज़कर्ज़वेस्की और 24 वर्षीय ऑलेक्ज़ेंड्रा ‘साशा’ कुवशिनोवा की मौत, एक अन्य पत्रकार बेंजामिन हॉल गंभीर रूप से घायल

Updated: Mar 16, 2022, 05:46 AM IST

कीव। रूस और यूक्रेन युद्ध की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को अब यूक्रेन में रहना महंगा साबित हो रहा हैं। फॉक्स न्यूज़ के दो पत्रकारों की यूक्रेन में निर्मम मौत हुई है, वहीं उनका एक सहयोगी पत्रकार गंभीर रूप से घायल है। इससे पहले भी रविवार को भी एक अमेरिकी जर्नलिस्ट की हत्या हो चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉक्स न्यूज के लिए काम करने वाले 55 वर्षीय अनुभवी वीडियोग्राफर पियरे ज़कर्ज़वेस्की, 24 वर्षीय जर्नलिस्ट ऑलेक्ज़ेंड्रा ‘साशा’  कुवशिनोवा और 39 वर्षीय जर्नलिस्ट बेंजामिन हॉल के साथ सोमवार को राजधानी कीव के बाहरी इलाके होरेनका की ओर बढ़ रहे थे। क्रॉस फायरिंग के दौरान उनकी वाहन में आग लग गई जिससे पियरे ज़कर्ज़वेस्की और ऑलेक्ज़ेंड्रा ‘साशा’ कुवशिनोवा की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में 5 भारतीय छात्रों की मौत, 2 की हालत गंभीर, वैन में सफर के दौरान हादसा के शिकार हुए

इस दर्दनाक हादसे में बेंजामिन हॉल बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये तीनों जर्नलिस्ट फॉक्स न्यूज़ के साथ काम कर रहे थे। फॉक्स न्यूज़ नेटवर्क की CEO सुजैन स्कॉट ने मंगलवार को कर्मचारियों को जारी किए गए एक बयान में कहा की, 'आज फॉक्स न्यूज मीडिया के लिए और उन सभी पत्रकारों के लिए बेहद दुखद दिन है, जो खबर दिखाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।’

बता दें कि इससे पहले रविवार को कीव के उत्तर पश्चिमी उपनगर इरपिन में रूसी सैनिकों ने एक अमेरिकी पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान एक अन्य पत्रकार घायल हो गए। 50 वर्षीय ब्रेंट रेनॉड न्यूयॉर्क टाइम्स समेत कई नामचीन मीडिया संस्थानों के लिए काम करते थे। हालांकि, यूक्रेन में वे टाइम मैगजीन का प्रोजेक्ट पूरा करने गए थे।

यह भी पढ़ें: जो कटे रहे जड़ों‌ से, वे वटवृक्षों को उगना सिखा रहे हैं, कपिल सिब्बल पर बरसे सीएम भूपेश बघेल

न्यूयॉर्क टाइम्स के मैनेजिंग एडिटर क्लिफ लेवी ने एक ट्वीट में लिखा है कि, 'न्यूयॉर्क टाइम्स को यूक्रेन में एक अमेरिकी पत्रकार ब्रेंट रेनॉड की मौत के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। ब्रेंट एक प्रतिभाशाली फोटोग्राफर और फिल्म निर्माता थे, लेकिन वे यूक्रेन में न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए असाइनमेंट पर नहीं थे। ब्रेंट का निधन एक भयानक क्षति है। ब्रेंट जैसे बहादुर पत्रकार यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के कारण हुई तबाही और पीड़ा के बारे में गवाही देने और दुनिया को बताने के लिए जबरदस्त जोखिम उठाते हैं।'

यूक्रेन ने कहा है कि इस युद्ध रिपोर्टिंग के दौरान कम से कम दो यूक्रेनी पत्रकारों की भी मौत हुई है। यूक्रेनी संसद के मानवाधिकार प्रमुख ल्यूडमिला डेनिसोवा के अनुसार, कम से कम दो अन्य यूक्रेनी पत्रकार भी मारे गए हैं। डेनिसोवा ने कहा कि कीव टेलीविजन टावर पर रूसी हमले में जर्नलिस्ट एवगेनी सकुन की मौत हो गई और दक्षिणी बंदरगाह शहर मायकोलाइव के करीब लड़ाई में जर्नलिस्ट विक्टर डुडर की मौत हो गई।