Digvijaya Singh: पीड़ित परिवारों से मिले दिग्विजय सिंह

मौसम की मार झेल रहे किसानों से मिले राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, सीहोर और भोपाल जिले के पीड़ित किसानों और मृतकों के परिजनों को बंधाया ढांढस

Updated: Sep 08, 2020, 05:48 AM IST

सीहोर/ भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सोमवार को सीहोर और भोपाल जिले का दौरा किया। उन्होंने दोनों जिलों के अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन और अन्य फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने मौसम की मार झेल रहे किसानों की समस्याएं भी सुनीं। दिग्विजय सिंह ने भोपाल जिले के तूमड़ा, बरखेड़ा सालम, खजूरी, कोड़िया, टीलाखेड़ी, बड़झिरी, रातीबड़ और नीलबड़ गांवों में अतिवृष्टि से बरबाद हुई फसलों का निरीक्षण कर पीड़ित किसानों से चर्चा की।

Click MP News: चार दिन में पांच किसानों ने की आत्महत्या, ताज़ा घटना विदिशा में

मृतक किसानों के परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया

सीहोर जिले के उरली कला गांव में दिग्विजय सिंह ने मृतक किसान रमेश मालवीय के परिजनों से मुलाकात की और परिवार को ढांढंस बंधाया। और शोक संवेदना प्रगट की। दिग्विजय सिंह ने सीहोर के ग्राम गुड़भेला के मृतक किसान बाबूलाल वर्मा के परिजनों से भी मुलाकात की। आपको बता दें कि किसान बाबूलाल वर्मा की आत्महत्या पर शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा था कि उनका मानसिक संतुलन खराब था इसीलिए उन्होंने आत्महत्या की। गौरतलब है कि गुड़भेला के किसान बाबूलाल वर्मा ने कर्ज और सोयाबीन की फसल खराब होने से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।

नदीं में डूबें बच्चों के माता-पिता को दी सांत्वना

पिछले दिनों तालाब और नदी में डूबने से सीहोर में 6 बच्चों की मौत हो गई। सीहोर जिले के ग्राम मुंडलाकला में मुबारक खान की चार बच्चियां नदी में डूब गई थीं। वहीं सीहोर के दुर्गा कालोनी में तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पहले सीहोर जिले के ग्राम मुंडलाकला पहुंचे। वहां उन्होने मुबारक खान से मुलाकात कर परिवार को सांत्वना दी। मुबारक खान की 4 बच्चियों की नदी में डूबने की वजह से मौत हो गई थी। वहीं उन्होंने  सीहोर के दुर्गा कालोनी में  ऐलम राठौर और प्रेम राठौर के परिवार से मुलाकात की।

Click Sehore: दो बच्चों की मौत की जिम्मेदार हमारी लापरवाही

जिनके 2 बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गई थी। दिग्विजय सिंह ने बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। सीहोर जिले के दौरे के दौरान पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, जिला अध्यक्ष बलवीर तोमर, सचिन वत्स, कमलेश चांडक, ब्रजेश पटेल और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।