MP budget: विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया बजट

मध्य प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पढ़ा, कांग्रेस बोली- पहले पिछले बजट का हिसाब दो

Updated: Mar 09, 2022, 06:44 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला। स्थिति ऐसी हुई कि हंगामे के बीच वित्त मंत्री की आवाज दब गई और मंत्री तक हेडफोन उतारकर कॉपी में बजट देखने लगे।

दरअसल, वित्तमंत्री का बजट भाषण शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस विधायक आसन के सामने जाकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य सज्जन सिंह वर्मा भी बोलने लगे। एक ओर वित्त मंत्री बोल रहे थे, वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा। सज्जन सिंह वर्मा लगातार यह मांग करते रहे कि पहले पिछले वित्त वर्ष के बजट का हिसाब दिया जाए।

यह भी पढ़ें: गांव तक पहुंचने के लिए पैदल नापना पड़ा केंद्रीय मंत्री कुलस्ते को रास्ता, हेमा मालिनी के गाल से की थी सड़क की तुलना

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, 'साल में साढ़े पांच लाख बेरोजगार हो गए। कैसा बजट है ये। बिजली के बिल पर जेल में डालने का काम कर रहे हैं। किसान परेशान हैं। सरकार किसान, मजदूर विरोधी है। पहले पिछले बजट का हिसाब दो। 3 लाख करोड़ के कर्ज से प्रदेश को डुबो दिया। हम नहीं चाहते कि वित्तमंत्री जी की तबीयत खराब हो। जगदीश जी आपका बीपी बढ़ जाएगा।'

इस दौरान PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने सज्जन सिंह वर्मा को टोकते हुए कहा कि आपको बोलने का पर्याप्त अवसर मिलेगा। उसमें चर्चा कर लें। वहीं संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जाहिर कहा कि सलीका ही नहीं है, बातें सुनने का। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बजट भाषण हो जाने दें। जनता बजट सुनना चाहती है। बजट के बाद जितना विरोध करना हो कर लें।

यह भी पढ़ें: देश में पहली बार गिद्धों की हुई GPS टैगिंग, पन्ना टाइगर रिजर्व में 25 गिद्धों को GPS से टैग किया

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करने से पहले कहा कि जनता की उम्मीदों के अनुरूप ही इस बार का बजट भी होने वाला है। मध्य प्रदेश सरकार का यह बजट जनहित का बजट होगा। जो आपको उम्मीद है, इस बजट में वो सबकुछ होगा। इसके बाद वे बजट का बैग लेकर विधानसभा की ओर रवाना हो गए। मध्य प्रदेश के सभी लोगों की निगाहें इस बजट पर टिकी हैं। कोरोना काल का मुश्किल समय बीत जाने के बाद सभी इस बजट से राहत की उम्मीद लगाए हैं।