MP By Elections: सभाओं, भाषणों का दौर बंद, अब सिर्फ घर-घर जाकर प्रचार

32 दिन के प्रचार में बीजेपी ने 274 तो कांग्रेस ने 170 सभाएं, रैली, रोड शो किए, उपचुनाव वाली हर सीट पर शिवराज औसतन 3 बार तो कमलनाथ दो बार गए

Updated: Nov 02, 2020, 06:16 PM IST

Photo Courtesy: Google
Photo Courtesy: Google

इंदौर/भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव में चुनाव प्रचार कल शाम 6 बजे थम गया। उप चुनाव वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की सीमाएं अब सील हो चुकी हैं। सभाओं, रैलियों, भाषणों का दौर अब बंद हो चुका है। उम्मीदवार अब सिर्फ़ घर घर जाकर ही मतदाताओं से वोट देने की अपील कर सकते हैं।

मतदान से पहले 48 घंटे तक प्रचार बंद रखने की परंपरा के पीछे मक़सद यह रहता है कि इस दौरान मतदाताओं को शांति के साथ सोच-विचार करने, तमाम उम्मीदवारों और दलों की नीतियों और कामकाज के बारे में सोचने का मौक़ा दिया जाए ताकि वो तात्कालिक प्रभावों-प्रलोभनों से दूर रहकर सही फ़ैसला कर सके। तो मतदाताओं के लिए यह सोच-समझकर फ़ैसला करने का वक़्त है, जिसके बाद वे 3 नवंबर मतदान करेंगे। उनके इस फ़ैसले का खुलासा 10 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद सामने आएगा।

कांग्रेस के वादे

  • कोरोना से हुई मौत के मामलों पर परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी
  • कोरोना प्रभावित लोगों, परिवारों, छोटे कारोबारियों के लिए विशेष योजनाएँ
  • किसान कर्जमाफी योजना को आगे बढ़ाएंगे, 27 लाख किसानों के क़र्ज़ माफ़ कर चुके, बाक़ी किसानों के भी होंगे।
  • शासकीय सेवा से निकाले जाने वाले संविदा कर्मचारी की बहाली।
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका का मानदेय बढ़ाएंगे।
  • 100 रुपए में सौ यूनिट बिजली दी जाएगी।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि एक हजार रुपए की जाएगी

भाजपा के वादे

  • कोरोना वैक्सीन आने पर सबको मुफ़्त देंगे।
  • किसानों की सम्मान निधि को चार हजार रुपए बढ़ाएंगे।
  • सहरिया, बैगा और भारिया जाति के आदिवासियों को एक हजार रुपए सहयोग राशि।
  • अनाज की पूरी खरीद करेंगे, किसानों को फसल बीमा का पैसा, जीरो प्रतिशत पर लोन।
  • कांग्रेस सरकार में बंद हुई तमाम योजनाएं संबल, लाड़ली, सीएम कन्यादान, पीएम आवास, मेधावी फिर चालू होंगी

किसने कितना किया प्रचार

बीजेपी में 2 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक छह नेताओं शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, उमा भारती और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुल 274 सभाएं, रैली, सम्मेलन और रोड-शो किए।

कांग्रेस में इस दौरान कमलनाथ ने अकेले सभी सीटों पर 50 से अधिक सभाएं कीं। वे हर सीट पर औसतन दो बार गए। दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह व सज्जन सिंह वर्मा ने मिलकर 120 सभाएं कीं।