इस्लाम विरोधी टिप्पणी मामले में बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को किया सस्पेंड

इस्लाम विरोधी टिप्पणी मामले में बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, दोनों को ही पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है

Updated: Jun 05, 2022, 11:42 AM IST

नई दिल्ली। इस्लाम विरोधी टिप्पणी करने के मामले में बीजेपी नेता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल पर पार्टी ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों को ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके बाद बीजेपी की लगातार आलोचना हो रही थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नूपुर शर्मा को पार्टी की तरफ से जारी निष्कासन पत्र में लिखा गया है कि आपने पार्टी के सोच के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं। जो कि पार्टी के संविधान के नियम 10 (a)के विरूद्ध है। पूरे मामले की जब तक जांच हो रही तब तक आपको पार्टी से निलंबित किया जाता है। 

यह भी पढ़ें: बीजेपी में श्रीमंत को केटरिंग का काम मिला है, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सिंधिया पर बोला हमला

वहीं, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की तरफ से जारी निष्कासन पत्र में लिखा गया है कि आपने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सदभावना भड़काने वाला विचार प्रकट किया है। यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के खिलाफ है।

इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लिखा था कि, 'भारत के हजारों वर्षों के इतिहास में प्रत्येक धर्म फला-फूला है। भारतीय जनता पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। बीजेपी किसी भी धर्म के किसी भी धार्मिक व्यक्ति के अपमान की कड़ी निंदा करती है। पार्टी किसी भी विचारधारा के सख्त खिलाफ है, जो किसी भी संप्रदाय या धर्म का अपमान करती है। बीजेपी ऐसे किसी विचारधारा का प्रचार नहीं करती।'

यह भी पढ़ें: हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, प्रवक्ता नुपुर शर्मा के विवादित बयान से BJP ने किया किनारा

प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने आगे लिखा कि, 'भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अपनी पसंद के धर्म के अभ्यास का अधिकार देता है। जैसा कि भारत अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मना रहा है, हम भारत को एक महान देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जहां सभी समान हैं और हर कोई सम्मान के साथ रहता है, जहां सभी भारत की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां सभी विकास और विकास के फल का आनंद लेते हैं।'