BCCI ने घरेलू क्रिकेटरों की बढ़ाई मैच फीस, कोरोना काल की भी मिलेगी क्षतिपूर्ति राशि

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सभी वर्ग के खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ा दी है, इसके साथ 2020-21 में कोरोना के कारण बाधित हुए क्रिकेट को देखते हुए बीसीसीआई ने 2019-20 में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटरों को मैच फीस के साथ-साथ 50 फीसदी अधिक राशि क्षतिपूर्ति के तौर पर भी देने का एलान किया है

Updated: Sep 20, 2021, 12:31 PM IST

Photo Courtesy : Sportskeeda
Photo Courtesy : Sportskeeda

मुंबई। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने घरेलू क्रिकेटरों को बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में शिरकत करने वाले तमाम खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाने का एलान किया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं कोरोना काल होने की वजह से घरेलू क्रिकेट न खेल पाने वाले क्रिकेटरों को क्षतिपूर्ती राशि देने की भी घोषणा की गई है। 

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोमवार दोपहर को मैच फीस में की जाने वाली बढ़ोतरी की जानकारी देते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस बढ़ाई जा रही है। जय शाह के ट्वीट के मुताबिक 40 मैच से अधिक खेल चुके सीनियर क्रिकेटरों की मैच फीस अब 60 हज़ार रुपए होगी। वहीं अंडर-23 और अंडर-19 के क्रिकेटरों की मैच फीस अब क्रमशः 25 हज़ार और 20 हज़ार रुपए होगी। 

इसके साथ ही बीसीसीआई सचिव ने जानकारी दी कि कोरोना काल की वजह से 2020-21 में घरेलू मैच नहीं हो सके थे। लिहाज़ा 2019-20 के सत्र में घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को उनके वेतन के साथ-साथ 50 फीसदी अधिक राशि कंपनसेशन के तौर पर दी जाएगी।  

इससे पहले घरेलू क्रिकेट में रणजी खेलने वाले एक खिलाड़ी को 35 हज़ार रुपए दिए जाते थे। जबकि रिज़र्व खिलाड़ी को 17,500 हज़ार रुपए दिए जाते थे। लेकिन अब से रणजी खेलने वाले एक खिलाड़ी को अधिकतम 60 हज़ार रुपए मिलेंगे। 60 हज़ार रुपए की राशि 40 से ज़्यादा  मुकाबले खेल चुके क्रिकेटर को मिलेगी। वहीं 21 से 40 मुकाबले खेल चुके क्रिकेटर को 50 हज़ार, बाकी क्रिकेटर्स को 40 हज़ार रुपए मिलेंगे। इसी क्रम में रिज़र्व क्रिकेटरों को 30, 25 और 20 हज़ार रुपए दिए जाएंगे। 

अंडर-23 में पहले क्रिकेटर की मैच फीस 17,500 हज़ार थी। जिसे बढ़ाकर अब 25 हज़ार रुपए कर दिया गया है। वहीं रिज़र्व क्रिकेटर को 8,750 रुपए मिलते थे। जो कि अब 12,500 हज़ार कर दी गई है। अंडर-19 के क्रिकेटरों की पहले मैच फीस 10,500 रुपए हुआ करती थी, जिसे बढ़ाकर अब बढ़ाकर 20 हज़ार रुपए किया गया है। वहीं रिज़र्व क्रिकेटर की मैच फीस 5,220 रुपए बढ़ा कर दस हज़ार रुपए की गई है। अंडर 16 के क्रिकेटरों की मैच फीस 3,500 हज़ार से बढ़ा कर सात हज़ार रुपए की गई है। जबकि रिज़र्व क्रिकेटरों की फीस 1,7500 की गई है।