Chhattisgarh के पूर्व cm अजीत जोगी का अंतिम संस्‍कार आज

आज पैतृक गांव में दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार, छत्तीसगढ़ में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित 

Publish: May 30, 2020, 11:49 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अंतिम संस्कार गौरेला के पावर हाउस स्थित कब्रिस्तान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। अजीत जोगी का पार्थिव शरीर बिलासपुर स्थित मरवाही सदन में आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उसके बाद सड़क मार्ग से जोगी के पैतृक गांव जोगीसार लाया जाएगा। प्रशासन ने जोगी के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली हैं। अजीत जोगी को अंतिम विदाई देने कई वीवीआईपी पहुंचेंगे।जिसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने सभी से अपील की है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल के इस लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग और महामारी अधिनियम के पालन किया जाए।
छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक, तीन दिन आधा झुका रहेगा ध्वज
आपको बता दें कि 74 वर्षीय अजीत प्रमोद कुमार जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अजीत जोगी कोमा में थे और उन्हे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। जहां शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे उनका निधन हो गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के निधन पर दुःख प्रकट किया। और राज्य मं  तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई भी शासकीय समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके, पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह समेत कई दिग्गज नेता और आम जन जोगी को श्रद्धाजंलि देने उनके निवास पर पहुंचे थे ।