ICSE Exam : वक्त पर होगी परीक्षा, पर छोड़ने का विकल्प भी

ICSE Board Exams 2020: कोर्ट ने कहा है कि जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी हैं उनके परिणाम परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किया जाए।

Publish: Jun 16, 2020, 07:18 AM IST

Photo courtesy : Wordpress.com
Photo courtesy : Wordpress.com

आईसीएसई की कक्षा दसवीं की बची हुई परीक्षाएं 2 जुलाई से 12 जुलाई के बीच होना है। आईसीएसई के इस कदम का विरोध करते हुए एक अभिभावक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर परीक्षा को स्थगित करने की मांग की है। आईसीएसई ने बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा है कि दसवीं की आगामी परीक्षाओं में छात्रों को शामिल होने से छूट दी जा सकती है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान दो विकल्प पेश किए। कोर्ट द्वारा प्रस्तावित दो विकल्पों के मुताबिक या तो परीक्षाओं का आयोजन जुलाई में ही नए सिरे से शेड्यूल जारी कर किया जाए अन्यथा इंटरनल असेसमेंट के मूल्यांकन या प्री बोर्ड के परीक्षा परिणाम के आधार पर अंतिम परिणाम घोषित किया जाए। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि जिन विषयों की परीक्षा हो चुकी हैं उनके परिणाम परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर घोषित किया जाए। कोर्ट में अगली सुनवाई बुधवार को होगी।